झिरिया माता के बारहमहि माता मंदिर उमड़ता जनसैलाब
खेरापति मंदिर सहित जगह जगह जवारे की स्थापना
रिपोर्टर : बृजेन्द्र कुशवाहा
साईखेडा । नगर से लगभग 7 किलोमीटर दूर झिरिया माता गांव में बारहमाही, माता के मंदिर में दूर दूर से चैत्र नवरात्रि पर श्रद्धालु भक्तों का जनसैलाब उमड़ता है लोग माता रानी को हलुआ पुड़ी का भोग लगाते । बर्षो से मनत मनौती मांगने की परंपरा है जो लोगों की पूरी होती है। ऐसी मान्यता हैं कि प्लेग, चेचक, बीमारी के समय लोग परेशान थे अपनी जान गंवा रहे थे लोगों ने मंदिर आकर पूजन अर्चन कर बीमारी से छुटकारा पाया है । मंदिर परिसर में मेला लगता है
। चैत्र नवरात्रि में चहुंओर भक्ति मय माहौल है । साईखेडा में खेरापति मंदिर सहित जगह जगह जवारे की स्थापना की गई। खेरापति मंदिर पर सुबह से जल चढ़ाने महिला पुरुष बच्चों की भीड़ लग रहती है यह सिलसिला दोपहर तक चलता है वहीं शाम के वक्त दीपक रखने के लिए भीड़ जुटती है । भीड़ को नियंत्रण करने के लिए मंदिर में महिला पुलिस तैनात रहती आज अष्टमी दिन के दिन खेरापति मंदिर में हलुआ पुड़ी खीर का भोग लगाया जायेगा और कन्या भोज भी घरों और मंदिरों में किये जा रहे है।