क्राइम

ट्रक के पिछले पहिये निकलने से अनियंत्रित होकर पलटा, ड्रायवर घायल

भोपाल विदिशा हाईवे लांबाखेड़ा मोड़ के पास की घटना
रिपोर्टर : नसीम अली
रायसेन । भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर हादसे रुकने का ही नाम नही ले रहे हैं। इस सड़क पर आए दिन वाहन दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को सलामतपुर थाना क्षेत्र के भोपाल विदिशा स्टेट हाईवे 18 लांबाखेड़ा मोड़ पर एक ट्रक के पिछला पहिया निकलने से वह पलट गया। वो तो गनीमत रही कि ड्रायवर को मामूली चोटें आई है।
सलामतपुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार दोपहर के समय भोपाल से गंजबासौदा लोहे की चादर लेकर जा रहे ट्रक के पिछला पहिया चलते ट्रक से निकलने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। वहीं ड्राइवर को मामूली चोट आई हैं। बड़ी दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गई। ट्रक चालक ने बताया कि भोपाल से लोहे की चादर भरकर वह गंजबासौदा जा रहे थे अचानक चलती गाड़ी के पिछले पहिए निकल गए। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतरकर खाई में पलट गया। हालांकि इस दुर्घटना में उन्हें मामूली चोट आई हैं। मौके पर क्रेन मशीन की मदद से ट्रक को खाई से निकालकर सीधा किया गया। गौरतलब है कि कुछ समय पहले भी विदिशा से सवारी लेकर भोपाल जा रही प्रीत ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 04 पीए 3154 दोपहर लगभग 2 बजे भोपाल विदिशा हाइवे के दीवानगंज देहरी गांव के पास चलती बस के पिछले चारों पहिए निकलकर खेत में पहुंच गए थे। इस हादसे में बस में सवार 8 से 10 लोग घायल भी हो गए थे। जिन्हें उपचार के लिए 108 की मदद से भोपाल भेजा गया। हादसे के बाद विदिशा भोपाल हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्तिथि बनी थी और दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई थी।
हाइवे पर चलने वाले वाहनों का नहीं होता फिटनेस चेक-
भोपाल-विदिशा स्टेट हाईवे पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में तेज रफ्तार खटारा बसें व ट्रक दौड़ रहे हैं। जिनका आरटीओ द्वारा कभी भी फिटनेस चेक नहीं किया जाता है। ये खटारा बसों और ट्रकों द्वारा यात्रियों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां गोर करने वाली बात यह है कि रायसेन आरटीओ प्रतिदिन सलामतपुर, दीवानगंज, त्रिमूर्ति चौराहा, सांची आदि जगहों पर चेकिंग कर रहे हैं। लेकिन उनको ये खटारा बसें व ट्रक नज़र नही आ रहे हैं। जिसकी वजह से यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है। वो तो गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी राहगीर की जान नही गई। अन्यथा ट्रक के पहिए किसी भी राहगीर को घायल करके बड़ी जनहानि हो सकती थी ।

Related Articles

Back to top button