मध्य प्रदेश

तरण तरण युवा परिषद के प्रांतीय सम्मेलन की सफलता को लेकर बनाई गई रणनीति

जैन चैत्यालय में समाजजनो की उपस्थिति में किया गया बैठक का आयोजन
सिलवानी । अखिल भारतीय तारण तरण युवा परिषद के द्वारा नगर में रविवार 8 जनवरी को प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में प्रदेश भर के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समाजजन बड़ी संख्या में शामिल होगें ।
प्रथम बार आयोजित किए जा रहे प्रांतीय अधिवेशन को लेकर व्यापक स्तर पर युवा परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा तैयारियां की जा रही है।
अधिवेशन की सफलता को लेकर चैत्यालय समिति के पदाधिकारियो की विशेष बैठक
बुधवार की रात्रि को तारण तरण जैन समाज चैत्यालय समिति के अध्यक्ष सवाई सेठ जयबाबू जैन की अध्यक्षता में चैत्यालय में आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि चैत्यालय इकाई के सभी पदाधिकारी अधिवेशन के प्रारंभ से समापन तक कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रह कर व्यवस्थाओ के सुदृढ बनाने में सहयोग करेगें। तथा चैत्यालय समिति के पदाधिकारियो के मार्गदर्शन में अधिवेषन संपन्न होगा ।
बैठक में मौजूद रहे अखिल भारतीय तारण तरण युवा परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष संजय समैया बल्ले ने पदाधिकारियो व समाजजनो से आग्रह किया कि वह कार्यक्रम में पूरे समय उपस्थित रहकर अधिवेषन की सफलता में सहयोग करे। अधिवेशन का आयोजन द रायल गार्डन में किया जा रहा है। बैठक में बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button