दमोह लोकसभा सीट के रहली देवरी विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण 26 अप्रैल को होगा मतदान

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । आगामी लोकसभा आम चुनाव की घोषणा होते ही इस समय चुनावी सरगर्मी मौसम के तेवर के साथ बढना शुरु हो गई है चुनावी पारा इन दिनों चरम पर है राजनीतिक पार्टियों मे सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने अपनी बिसात पहले से ही फैलाना तेजी से शुरु कर दिया है वही मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय काग्रेस पार्टी ने अभी तक अपने पत्ते नही खोले है और अभी देखा जाये तो वह मोदी व भाजपा का विकल्प भी नही बन पाई है परिणाम स्वरुप अभी भाजपा का पलडा ही यहां पर फिलहाल देखा जाये तो भारी पडता हुआ दिखाई दे रहा है। भाजपा ने तो चुनाव की घोषणा के पहले व घोषणा के बाद से ही अपनी कमर कस ली है भाजपा ने अपने घोषित उम्मीदवार राहुल सिह लोधी को जिताने के लिए वह अभी से प्रचार प्रसार में जुट गई हैं सभी प्रमुख स्थानो व केन्द्रो पर पार्टी के कार्यालयो का उद्घाटन होने से कार्यकर्ताओ मे भारी उत्साह है। बता दें कि अभी भारतीय जनता पार्टी के विकल्प के रूप में कांग्रेस काफी पीछे है इसके परिणाम स्वरुप क्षेत्र में अभी मोदी लहर के चलते भाजपा का पलडा भारी दिखाई दे रहा है लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को लोकसभा की 7 सीटों जिसमें दमोह, टीकमगढ़, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद व बैतूल शामिल है इन लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और मतगणना 4 जून को संपन्न होगी बता दें कि लोकसभा सीट के अंतर्गत सागर जिले की देवरी व रहली विधानसभा लोकसभा सीट दमोह के अंतर्गत आते है जिसका चुनाव दूसरे चरण 26 अप्रैल को सातो सीटों पर एक साथ होगा।