क्राइम

देर रात एक ही परिवार के 3 लोगों जानलेवा हमला, हॉस्पिटल में भर्ती

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जटाशंकर (बीड़ी) कॉलोनी में शनिवार रात हुए एक विवाद में एक ही घर के तीन सदस्य बुरी तरह घायल हो गए. घायल गंभीर हालत में कोतवाली पहुंचे, जहां कोतवाली में डयूटी पर सब इंस्पेक्टर एमके पांडे, प्र.आ. अनिल गौतम और पुलिस ने घायलों को बिना देर करते हुए ऑटो रिक्शा से जिला अस्पताल भिजवाया। अस्पताल पहुंचते ही जिला अस्पताल ड्यूटी रत डॉक्टर उदय भास्कर रेड्डी ने तत्काल तीनों घायलों का इलाज कर भर्ती कराया। मौके पर कोतवाली से पहुंची पुलिस ने भी घायलों से घटना के संबंध में जानकारी ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल गिरधारी पिता प्रेमलाल विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष, प्रेमलाल पिता चुन्नीलाल उम्र 50 वर्ष और ओंकार पिता चुन्नीलाल विश्वकर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी जटाशंकर बीड़ी कॉलोनी दमोह को जगह-जगह गंभीर चोट आने पर इलाज जारी है. वहीं दूसरा पक्ष भी कोतवाली पहुंचा था ।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button