धार्मिकमध्य प्रदेश
धूमधाम से निकली भोलेनाथ की बारात, भक्तिमय रहा सिहोरा नगर

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर। जबलपुर जिले से लेकर पूरे महाकौशल में भगवान शिव के महाउत्सव का अदभुत नजारा शिव रात्रि को देखने मिला। जहाँ शिव मंदिरो में सुबह से ही भक्तो की भीड़ बड़ी संख्या में देखने को मिली। वही हर हर महादेव की गूज चारो तरफ सुनने को मिली।
शाम 7 बजे के बाद नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों में शिव पार्वति की झाकियो के साथ साथ नगर में शिव शंकर की बारात बैंड बाजो के साथ निकाली गई।
सिहोरा नगर हुआ भक्तिमय- सिहोरा नगर पालिका क्षेत्र में स्थित बाबाताल शिव मंदिर से भगवान शिव के रुप में विराज मान झाकियो में सवार होकर नगर भ्रमण निकली भोलेशंकर की बारात। बैड बाजो की धुन पर शिव भक्तो ने देर रात तक नाचते झूमते हुये नगर में शिव बारात निकाली गई।