धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, निकाली गई भव्य शोभायात्रा

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । भगवान श्री राम के अनन्य भक्त अंजनी पुत्र हनुमान जी का जन्मोत्सव पर्व उमरियापान सहित ग्रामीण अंचलों में बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया । इस अवसर पर उमरियापान स्थित प्राचीन बावली हनुमान मंदिर में वैदिक विधि विधान से रुद्राभिषेक पूजन एवं महा आरती कर भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें सभी वर्गों के श्रद्धालुओं द्वारा पवनसुत हनुमान जी के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया । इसी तरह एम पी ई बी स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी अश्विनी शुक्ला द्वारा अंजनी पुत्र vहनुमान जी का जन्मोत्सव पर्व पर महा आरती कर मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण किया गया । झंडा चौक स्थित हनुमान मंदिर में अखंड मानस पाठ, हवन पूजन कर भंडारे का भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण मंदिर परिसर में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया । कटरा बाजार हनुमान मंदिर में महा आरती कर केसरी नंदन का जन्मोत्सव मनाया गया । ब्यौहार मोहल्ला स्थित हनुमान मंदिर में अखंड मानस पाठ, महा आरती कर सरपंच अटल ब्यौहार ने बताया की अखंड रामायण समापन के पश्चात मंदिर मैं भंडारा का आयोजन किया गया। भरभरा आश्रम में संत बनवारी दास महाराज के सानिध्य में यहां स्थापित श्री हनुमत भजनानंद स्वामी का विशेष पूजन एवं आरती की गई । हरदी कुटी आश्रम में संत कौशल्या दास महाराज के सानिध्य में पवन पुत्र हनुमान की विशेष पूजा एवं आरती की गई। धर्मशाला हनुमान मंदिर में विविध कार्यक्रम हुए। केसरी नंदन का जन्मोत्सव समिति ग्राम पचपेड़ी हनुमान मंदिर में धूमधाम के साथ मनाया गया। मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । मंदिरों में सुबह से ही अखंड रामायण पाठ, भजन कीर्तन सहित अनेक धार्मिक आयोजन कर पवनसुत हनुमान जी का जन्मोत्सव पर्व मनाया गया। उमरियापान नगर में अंजनी पुत्र की भव्य शोभा यात्रा बैंड बाजों के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई । शोभायात्रा में जनप्रतिनिधि सरपंच अटल ब्यौहार, जनपद सदस्य शैलेंद्र पौराणिक, विजय दुबे, ललित गौतम, जगन्नाथ मांझी, संदीप सोनी, अज्जू सोनी, बडा गुप्ता, ऋषभ ब्यौहार, कान्हा सोनी, गजराज सिंह ठाकुर, पंकज तिवारी, आशुतोष मिश्रा, जगमोहन चौरसिया, नरेश जयसवाल, अरविंद गुप्ता, राकेश बर्मन, मोहित सिंह, अंकित बर्मन, उमाशंकर पटेल, अमन बर्मन, राहुल बर्मन, संजय बर्मन आदि लोग शोभायात्रा में शामिल रहे । वही शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उमरियापान थाना प्रभारी अनिल काकडे, एएसआई भरत मार्को, कोदू लाल दाहिया, अजय सिंह, योगेन्द्र सिंह राजपूत, योगेश पटेल आदि पुलिस स्टाफ शोभा यात्रा में व्यवस्था बनाए रखने मौजूद रहे ।