नए बस स्टेण्ड के भूमि पूजन में विधायक नहीं हुए सम्मिलित महाराज जी का घर पर ही किया भव्य स्वागत

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह। नए बस स्टेण्ड के कार्यक्रम में बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के दमोह आगमन पर सबसे पहले वह दमोह विधायक अजय टंडन के निवास पर बागेश्वर धाम शिष्य मंडल एवं जन प्रतिनिधियों को आशीर्वाद देने पहुंचे जहां पर गुरू परंपरा का निर्वाह करते हुए उनका हजारो की संख्या में लोगों ने उनका स्वागत एवं आगवानी की। इस दरम्यान उन्होनें विधायक अजय टंडन की माता जी से भी आशीर्वाद प्राप्त किया लेकिन विचारणीय बात यह है कि विधायक अजय टंडन सागर नाका बाईपास पर होने वाले नवीन बस स्टेण्ड के भूमि पूजन कार्यक्रम पर नहीं गये। अपने स्वभाव से परिचित जो बात टंडन जी ने शुक्रवार को पुराने बस स्टेण्ड पर अपने उद्बोधन में कही थी की मैं पुराने बस स्टेण्ड के व्यापारियों बस आपरेटर, चालक परिचालक, मैकेनिक एवं गरीब जनता के साथ हूं। बाईपास बस स्टेण्ड भूमि पूजन में सम्मिलत न होकर उन्होनें अपना वचन पूरा किया।