मध्य प्रदेश

नगर के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी : हेमंत राजा भैया चौधरी

लंबे समय से इन्तजार कर रहें वॉर्डवासियो को भूमिपूजन कर दी सीसी सड़क की सौगात
रिपोर्टर : मधुर राय
बरेली। नगर के वार्ड क्रमांक 4 में एनएच 45 से वर्मा कॉलोनी तक सीसी रोड का भूमि पूजन सोमवार को नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी के करकमलों से संपन्न हुआ। लगभग तेरह लाख रुपए से होगा सीसी सड़क का निर्माण वार्ड क्रमाक चार के पार्षद पूरन सिंह धाकड़ कर रहे थे लंबे समय से प्रयास उनका प्रयास सफल होते हुए दिख रहा है।
नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राजा भैया चौधरी ने चर्चा में कहा कि नगर में विकास की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इस मौके पर उपयंत्री आकाश राठौर, उपाध्यक्ष नेपाल सिंह राजपूत, पत्रकर सुरेश बिदुआ, संजय शर्मा, यशवंत सराठे, पार्षद पूरन सिंह धाकड़ श्याम पटेल, प्रतिपाल साहू, पप्पू मेहरा, मंडल अध्यक्ष अभिषेक राजपूत महेश पटेल, पवन रघुवंशी, शारदा प्रसाद सराठे, रोहित ठाकुर कैलाश ठाकुर सहित वार्ड वासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button