नोहटा महोत्सव की तर्ज पर होगा नोहलेश्वर महादेव पर्व का होगा आगाज

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
तेंदूखेड़ा, दमोह। नोहटा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में शनिवार को एक नोहलेश्वर महादेव पर्व को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में 9 से 11 मार्च 2024 तक आयोजित होने महोत्सव को लेकर तैयारी के संबंध में जानकारी ली गई।
बैठक में मुख्य अतिथि अनुविभाग अधिकारी तेंदूखेड़ा बृजेश सिंह रहे. तो वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ रंग कर्मी राजीव अयाची ने की। बैठक में जबेरा तहसीलदार विवेक व्यास, नायब तहसीलदार संतोष साहू, चंद्रशेखर शिल्पी, तेंदूखेड़ा कॉलेज के प्राचार्य सुभाष अग्रवाल और जबेरा की प्राचार्य डॉ रितु श्रीवास्तव उपस्थित रही। इसके अलावा नोहटा के सरपंच लालू यादव अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. कार्यक्रम में संस्कृति विभाग द्वारा यह कार्यक्रम मप्र शासन के पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी के मार्गदर्शन संपन्न होगा। जिसमें क्षेत्रीय लोक संस्कृति के कार्यक्रम के अलावा बुंदेलखंड से जुड़ी अनेक संस्कृति एवं विधाओं को मंच से प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम में श्रीवास्तव और जनपद पंचायत इंस्पेक्टर निरपत सिंह मप्र शासन के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री के निजी सचिव ओमप्रकाश महोबिया, दिनेश प्यासी के साथ लक्ष्मी सूर्यवंशी प्राचार्य हाईस्कूल उपस्थिति रही। कार्यक्रम में अनेक सुझाव दिए गए और जनप्रतिनिधियों द्वारा सुझाव दिए गए. जिन पर विस्तार से चर्चा की गई, कार्यक्रम को सफल बनाने में मंत्री के प्रतिनिधि के रूप में सत्येंद्र सिंह ने मेले को सफल बनाने के लिए आप सबसे सहयोग की अपील की है। बैठक का सफल संचालन संस्कृति कर्मी डॉक्टर आलोक सोनवलकर ने किया। कार्यक्रम के दौरान 7 से 12 मार्च 2024 तक मेले का आयोजन होगा।