मध्य प्रदेश

पंचायत भवन में राजनैतिक दल का झंडा फहराना असंवैधानिक

सरपंच को कारण बताओ नोटिस जारी
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर कटनी जिले के बड़वारा जनपद के निगहरा ग्राम पंचायत एवं बहोरीबंद जनपद की छपरा ग्राम पंचायत के शासकीय भवन के ऊपर भारतीय जनता पार्टी के झंडे को कुछ तत्वों द्वारा ध्वजारोहण किया गया जो कि संविधान के खिलाफ था जिस पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिशिर गेमावत का ध्यानाकर्षण कराया जिसे मीडिया ने प्रमुखता से स्थान दिया l
तद संबंध में संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बहोरीबंद ने ग्राम पंचायत छपरा के सरपंच को कारण बताओ नोटिस जारी किया है जिसमें उन्हें 3 दिवस के अंदर जवाब देने का समय दिया है l
उन्होंने अपने पत्र में लिखा है ग्राम पंचायत भवन प्रांगण में राजनैतिक दल का झंडा फहराने के संबंध में उपरोक्त विषयांतर्गत समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि सरपंच पति / प्रतिनिधि द्वारा ग्राम पंचायत भवन प्रांगण में किसी राजनैतिक दल विशेष का झंडा फहराया गया है जो कि आपके संवैधानिक पद के आचरण एवं नियमावली के विपरीत होकर संवैधानिक पद के आचरण का उल्लंघन होकर असंवैधानिक है ।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि 3 दिवस के अंदर अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें । अन्यथा की दशा में नियमानुसार कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी ।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई का स्वागत किया l

Related Articles

Back to top button