पंचायत सचिव संगठन के प्रदेशाध्यक्ष के घर इओडब्ल्यू का छापा, आय से अधिक संपत्ति का मामला
भोपाल । 31 मई मंगलवार को मंदसौर में उज्जैन आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां टीम ने मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा के दो ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है । शुरूआती जांच में दिनेश शर्मा के घर से 2 करोड़ 61 लाख की चल-अचल संपत्ति मिली है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, शाम तक बड़ा खुलासा होने की संभावना है।
मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। मंदसौर के 2 ठिकाने के अलावा इंदौर और भोपाल के ठिकानों पर भी कार्रवाई की जा रही है। शर्मा के ख़िलाफ़ पूर्व में 9 प्रकरण दर्ज हो चुके हैं और जिला बदर भी किया जा चुका है। दिसंबर 2020 में पंचायत सचिव के पद से बर्खास्त कर दिया गया था।
इओडब्ल्यू एसपी की मानें तो शासकीय सेवा और कृषि से दिनेश शर्मा की कुल आय 38 लाख रुपये होना चाहिए, लेकिन अब तक 2 करोड़ 32 लाख 42 हजार रुपये की संपत्ति जब्त की गई है जो कि आय से अधिक सम्पत्ति में आता है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और जल्द बड़ा खुलासा हो सकता है।
अब तक मिली संपत्ति
करोल बाग इंदौर में दो फ्लेट कीमत 25 लाख रुपये
भोपाल के हर्षवर्धन नगर में तीन मंजिला मकान कीमत 40 लाख रुपये
दलौदा में तीन मंजिला मकान कीमत 75 लाख रुपये
ग्राम एलची में कृषि भूमि 1.17 हेक्टेयर कीमत 60 लाख रुपये
पडलिया लालमुहा में कृषि भूमि 7.5 बीघा कीमत 15 लाख रुपये
ग्राम सेजपुरिया में कृषि भूमि आधा बीघा कीमत 20 लाख रुपये
ग्राम पडलिया में प्लाट कीमत 5 लाख रुपये
ग्राम गुराड़िया लालमुहा में 900 वर्गफिट जमीन कीमत 5 लाख रुपये
टाटा सफारी कीमत 12 लाख रुपये
सोने- चांदी के आभूषण कीमत 3.50 लाख रुपये
नकद 42 हजार रुपये