पीएम आवास (ग्रामीण) की गंभीर प्रकति की शिकायतों के लिए जारी हुआ नवीन हेल्पलाइन नंबर
समयावधि में होगा शिकायतों का निराकरण
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान, कटनी l प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के अंतर्गत प्राप्त गंभीर प्रकृति एवं भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतों हेतु संचालक प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण द्वारा सीएम हेल्पलाइन से पृथक व्यवस्था कर नवीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे ने बताया कि विकास आयुक्त कार्यालय से प्राप्त निर्देश के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में पीएम आवास- ग्रामीण से संबंधित भ्रष्टाचार एवं गंभीर प्रकृति की शिकायतें 0755-2706201 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायतकर्ता द्वारा दर्ज कराई जा सकेगी तथा शिकायत का स्टेटस भी सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर Change Dashboard Option अंतर्गत PMAY हेल्पलाइन से देखा जा सकेगा। सीईओ जिला पंचायत श्री गोमे ने कहा कि दर्ज शिकायतों का निराकरण अधिकृत अधिकारियों द्वारा निर्धारित समयावधि में किया जायेगा।