क्राइम
पुलिस की गजब कार्रवाई, नशेड़ियों को बस में भर लाई थाने

ब्यूरो चीफ : सतीश चौरसिया
कटनी। कटनी की कुठला पुलिस की कार्रवाई चर्चित हो रही है। शराब पीने वालों के विरुद्ध इस कार्यवाही में पुलिस बस में भरकर नशेड़ियों को थाने लेकर आई। पुलिस ने आज ग्राम कन्हवारा एवं लमतरा हाईवे के पास सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले लोगो को पकड़ा और बस में भरकर थाना ले आई ।