क्राइम

पुलिस के हत्थे चढ़े एक वर्ष पूर्व हत्या के प्रकरण के फरार इनामी आरोपी

ब्यूरो चीफ: भगवत सिंह लोधी
दमोह । दमोह जिले के बटियागढ़ थाना अंतर्गत दिनाक 27 मई 22 को फरियादिया रेखाबाई लोधी उम्र 35 गंजबरखेरा, थाना बटियागढ़ दमोह ने रिपोर्ट किया कि मैं ग्राम गजबरखेरा में रहती हूं. घरू काम करती हूँ, दिनांक 27 मई के 12.30 बजे दिन की बात है, मैं व मेरा पति तीरथ सींग घर पर थे, उसी समय गांव के अनरथ सींग, यशवंत सींग, गिरवर सींग, नोना सींग, कल्ला सींग, दुर्जन सींग, स्वराज सींग जिनसे मेरी पुरानी बुराई एवं केश चल रहा है. उसी बात को लेकर ये सभी मेरे पति तीरथ सींग को मारने दौड़े तो मेरा पति दरवाजा पर खड़ा था सभी लोग मारने को दौड़े तो पति तीरथ सींग गांव तरफ भाग गए तो सभी लोग घर के अंदर घुस आए और मेरे जेठ गनपत के लड़का देवराज को कुल्हाड़ियों से मारकर हत्या कर दी। स्वराज ने मेरे साथ भी लात घूसों से मारपीट किया। मैं चिल्ला रही थी तो मेरे पति तीरथ सिंह व जेठ गनपत, देवरानी लक्ष्मीबाई आ गए थे, जिन्होंने सभी को भागते हुए देखा है। जिस पर पुलिस ने आरोपियान अनरथ सिंह, यशवत सिंह, गिरवर सिंह, नोना सिंह, कल्ला सिंह, दुर्जन सिंह एवं स्वराज सिंह, मिलन सिंह के विरुध्द अप.क्र. 166/2022 धारा 452, 147, 148, 149, 302, 324, 449 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान प्रकरण के आरोपियान गिरवर सींग लोधी पिता स्व. गुलजार सींग लोधी उम्र 37 वर्ष, स्वराज सींग लोधी पिता दुर्जन सींग लोधी उम्र 23 वर्ष, नोने सींग उर्फ नोना पिता मिलन सींग लोधी उम्र 24 वर्ष, दुर्जन सींग लोधी पिता प्रताप सींग लोधी उम्र 50 वर्ष, कमल उर्फ कल्ला सींग लोधी पिता मिलन सींग लोधी उम्र 21 वर्ष, यशवंत सींग लोधी पिता अनरथ सींग लोधी उम्र 25 वर्ष सभी निवासी ग्राम गंजबरखेरा थाना बटियागढ़ की गिरफ्तारी की जाकर माननीय न्यायालय में पेश किया जा चुका था। प्रकरण में फरार आरोपियान अनरथ सींग लोधी व मिलन सींग लोधी के विरूद्ध धारा 299 जा.फौ. के तहत अभियोग पत्र पेश किया गया था । प्रकरण के दोनों धारा 299 जा.फो. के फरार आरोपीगण अनस्थ सींग लोधी पिता गुलजार उम्र 51 वर्ष व मिलन सींग पिता गुलजार सींग लोधी उम्र 45 वर्ष दोनों निवासी ग्राम गजबरखेरा, थाना बटियागढ़ दमोह जोकि घटना दिनांक से ही फरार थे, जिनके विरुध्द पुलिस अधीक्षक के द्वारा 3-3 हजार रुपये के ईनाम की उद्दघोषणा भी की गई थी। जिसे रविवार दिनांक 16 अप्रैल 2023 को आरोपीगणों को उनके ग्राम गंजबरखेरा से स्टाफ की मदद से गिरफ्तार किया गया है।
प्रकरण में एसडीओपी. पथरिया आर.पी. रावत के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा उपरोक्त ईनामी फरार आरोपीगणों को पकड़ने में इंचार्ज थाना प्रभारी बटियागढ़ उप निरीक्षक सोनाली जैन, उप निरीक्षक पीडी दुबे, प्रधान आरक्षक नर्मदा पटैल, आरक्षक अक्षय मिश्रा, आरक्षक पवन तिवारी, आरक्षक राहुल राजपूत की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button