प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व कार्यक्रम आयोजित

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । भारत के प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की शुरुआत की जिससे प्रसूता महिलाओं को समुचित उपचार के साथ-साथ सुरक्षित प्रसव की सुविधा प्रदान की जा सके। मंगलवार को सिविल अस्पताल बेगमगंज में एक सौ से ऊपर जांचे निशुल्क की जा रहीं हैं वहीं क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत के प्रयासों से क्लास वन महिला चिकित्सक दिनेश गुप्ता को सिविल अस्पताल में पदस्थ कराया है ताकि महिलाओं को प्रसव के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।
उक्त बात सिविल अस्पताल के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर मंडल अध्यक्ष कमल सिंह साहू ने व्यक्त किए।
नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी ने अपने उद्बोधन में उपस्थित महिलाओं से आव्हान किया कि वे सिविल अस्पताल में ही अपना सुरक्षित प्रसव कराएं सारी सुविधाएं यहां पर मौजूद हैं। अब नवीन भवन बनकर तैयार हो रहा है क्षेत्र में इतना बड़ा अस्पताल होगा कि अब हमें रायसेन, भोपाल या अन्य कहीं जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी सारी स्वास्थ्य सुविधाएं यहीं पर उपलब्ध होंगी
सीबीएमओ अनिल कुमार ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया की प्रत्येक माह की 9 तारीख को कार्यक्रम आयोजित किया जाता है यदि छुट्टी या और कोई अन्य कार्य है तो उसको आगे बढ़ा दिया जाता है।
प्रधानमंत्री के ‘डिजिटल इंडिया’ के सपने की दिशा में एक कदम के रूप में, गर्भवती महिलाओं को उनकी निकटतम पीएमएसएमए सुविधा खोजने में मदद करने के लिए एक मोबाइल/वेब आधारित एप्लिकेशन तैयार किया गया है। इस सेवा का उपयोग करने के लिए, गर्भवती महिलाएं मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकती हैं। उससे भी उन्हें विभिन्न जानकारी प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने सिविल अस्पताल में संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई।
कार्यक्रम के शुरू में विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर अभियान का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों के अलावा क्षेत्रीय विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत के निज सचिव भोलाशंकर पाराशर, महिला चिकित्सा विशेषज्ञ दिनेश गुप्ता, आस्था तिवारी बीपीएम जयसिंह, लेखापाल सुनील राय,
अशोक पंथी आपरेटर शरद गुर्जर समेत महिलाएं और अन्य लोग मौजूद थे।