खेल

फाइनल मैच में सिलौंडी टीम विजेता

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l ग्राम पौड़ी खुर्द में शहीद संतोष बाजपेई क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सिलौंडी और ढीमरखेडा टीम के बीच खेला गया l समापन मैच के अंतिम दिन सिलोडी और ढीमरखेड़ा के मध्य मुकाबला हुआ, जिसमें सिलौंडी टीम ने फाइनल मैच में कब्जा कर लिया l ढीमरखेड़ा उपविजेता रही कार्यक्रम में सुनीता दुबे जनपद अध्यक्ष ढीमरखेड़ा, पद्मेश गौतम सांसद प्रतिनिधि, बड़वारा, विधायक विजय राघवेंद्र सिंह, धीरेंद्रसिंह जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी कटनी, अटल बिहारी वाजपेई एडवोकेट एवं जनपद सदस्य, अशोक उपाध्याय, धर्मपाल पटेल , घनश्याम पटेल, मालिक पौराणिक, माया भाई कोल सरपंच, सचिव रमेश पटेल, अनिल पटेल पूर्व सरपंच, नंदू पटेल बरही, मंदा शर्मा, नंदू त्रिपाठी, कमलेश ज्योतिषी, आदर्श ज्योतिषी, प्रेम चंद पटेल, धनंजय पटेल, निलेश पौराणिक, अमित बाजपेई, रोशन चौहान, आशीष पटेल, विकास चौहान, प्रदीप, भोला, मधुबन पटेल , अनुज पटेल,एवं अन्य गणमान्य जनों की उपस्थिति में विजेता टीम सिलौंडी को शील्ड एवं 25000 की नगद राशि एवं उपविजेता टीम को शील्ड एवं 10000 की नगद राशि का पुरूस्कार अतिथियों द्वारा किया गया l अतिथियों द्वारा ग्राम पौड़ी खुर्द क्रिकेट मैदान की प्रशंसा की मैदान को और सुंदर बनाने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया l अतिथियों का आभार व्यक्त अटल बिहारी वाजपेई एडवोकेट एवं जनपद सदस्य ने किया l

Related Articles

Back to top button