खेलमध्य प्रदेश

बड़वारा विधायक विजय राघवेंद्र सिंह ने किया उमरियापान स्टेडियम में बाउंड्रीवाल का भूमिपूजन

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया

उमरियापान । जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत उमरियापान के अंधेरी बाग स्टेडियम की बाउंड्री वॉल निर्माण की लंबे समय से मांग की जा रही थी । खेल विकास समिति के सदस्यों ने बताया कि हमारे प्रेरणा स्रोत स्वर्गीय श्री मुरारीलाल चौरसिया के द्वारा खेल प्रेमियों के लिए हमेशा तत्पर रहते थे । खेल विकास समिति उमरियापान के द्वारा लगातार स्टेडियम में बाउंड्री वाल निर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा करते थे । आज बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय राधवेंद्र सिंह बसंत भैया ने ग्राम पंचायत उमरियापान को विधायक निधि से बाउंड्री वाल निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं । विधायक विजय राघवेंद्र सिंह द्वारा अंधेरी बाग स्टेडियम की बाउंड्री वाल निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विजय राघवेंद्र सिंह, सरपंच अटल ब्यौहार, मास्टर शिवकुमार चौरसिया, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद मिश्रा, सुखदेव चौरसिया आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। खेल विकास समिति अध्यक्ष आशीष चौरसिया ने विधायक को बताया कि शासकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय बालक उमरियापान विकासखंड ढीमरखेड़ा जिला कटनी में खेल मैदान जिसका राजस्व रिकॉर्ड अनुसार खसरा नंबर 780 है एवं खसरा नंबर 780 के अन्य भाग भी हैं। जिसमें सत्र 2022 में राजेश असाटी वल्द स्वर्गीय पूरन लाल असाटी द्वारा खसरा नंबर 780 / १ के कुछ भाग पर अवैध निर्माण किया गया है जिसकी कार्यवाही का बेदखली आदेश तक हुआ पर आज दिनांक तक कब्जा नहीं हटाया गया बल्कि स्कूल के मैदान से पर किसी के भी द्वारा निर्माण कर कब्जा किया जा रहा है। हम अवगत कराना चाहते हैं कि खेल मैदान जोकि स्कूल शिक्षा विभाग का है। खेल मैदान में भू माफिया की चील जैसे नजरें उक्त मैदान की सड़क पर लगी हुई है भूमि पर नियंत्रण लगी रहती हैं। स्कूल की जमीन से रास्ता निकाल कर खेती की जमीन को करोड़ों रुपए में बेचने का खेल चल रहा है खेल विकास समिति उमरियापान द्वारा विजय राघवेंद्र सिंह मांग की है कि इकलौते शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय उमरियापान के मैदान को बचाया जाए किसी भी मदद से निर्माण कार्य करा कर सुरक्षित किया जाए ताकि भू माफिया द्वारा अपनी दबंगई दिखाकर इसे अपने गिरफ्त में ना करें। खेल विकास समिति के सदस्यों ने विधायक विजय राघवेंद्र सिंह से कहा कि शासकीय भूमि पर जो निर्माण कार्य किया गया है उसको तत्काल हटवाया जाए ताकि आने वाले समय में परेशानियों का सामना ना करना पढ़े। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता मास्टर शिव कुमार चौरसिया, ब्लॉक अध्यक्ष आनंद मिश्रा, सरपंच अटल ब्यौहार, जनपद सदस्य शैलेंद्र पौराणिक, सुखदेव चौरसिया, समाजसेवी राजेश ब्यौहार, जितेंद्र अरोरा, स्वतंत्र चौरसिया, विराट पांडे, कुलदीप तिवारी, सुशील कोरी, उपसरपंच जागेश्वर सोनी, संतोष सोनी, सत्तू सोनी, अनिल नामदेव, रजनीकांत झारिया, जगमोहन चौरसिया, भल्लू पटेल, गोरेलाल चौरसिया, खेल विकास समिति अध्यक्ष आशीष चौरसिया, प्रदीप चौरसिया, प्रशांत चौरसिया, गोल्डी चौरसिया, पंकज बर्मन, मनोज चौरसिया, रोजगार सहायक सचिव अतुल चौरसिया, सचिव सतीश गौतम, सुशील चौरसिया, बंटी पटेल, मनु पटेल आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव सतीश गौतम ने किया। आभार व्यक्त वरिष्ठ पंच पंडित संतोष पौराणिक द्वारा किया गया । तत्पश्चात विधायक विजय राघवेंद्र सिंह ने कांग्रेस नेता सुखदेव चौरसिया के बड़े भाई के निधन पर उनके निवास पर पहुँच कर शोक व्यक्त किया एवं विधायक ने उमरियापान नगर का भ्रमण कर किसानों से बात की जिस पर किसानों ने बताया कि साहब हमारा बैंक खाता जिला सहकारी में है। हमारे खाते में पैसा होने के बाद भी बैंक में हफ्ता भर चक्कर लगाने के बाद भी पैसा नहीं मिलता । जिस पर लोकप्रिय विधायक विजय राघवेंद्र सिंह ने तत्काल हेड ब्रांच जबलपुर में किसानों की समस्याओं से बैंक अधिकारियों को अवगत कराया गया । जिस पर जबलपुर हेड ब्रांच अधिकारी ने कहा कि एक हफ्ते के अंदर किसानों की समस्या का हल हो जाएगा । किसानों ने विधायक विजय राघवेंद्र सिंह का हृदय से आभार व्यक्त किया है ।

Related Articles

Back to top button