बरेली के हनुमानगढ़ी मंदिर पर बनेगा अमृत योजना के तहत सुंदर पार्क घोघरा नदी के घाट का होगा जीर्णोधार

नगर परिषद अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन
रिपोर्टर : मधुर राय
बरेली । रायसेन जिले के एकमात्र भव्य हनुमानगढ़ी मंदिर के सौंदर्यकरण के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं जिसमें गुरुवार को नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत चौधरी द्वारा उपाध्यक्ष नेपाल सिंह राजपूत ने भूमि पूजन कर भारत सरकार की अमृत योजना के तहत इस मंदिर के आसपास बनने वाले सुंदर पार्क की भूमि पूजन कर निर्माण कार्य के लिए नींव रखी। बता दें कि बरेली नगर के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में भव्यता की कोई कमी नहीं है दूर-दूर तक विख्यात इस मंदिर के सौंदर्यकरण के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहे है। गुरुवार को नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत राज भैया चौधरी एबं सभी पार्षद गण और अन्य नगर परिषद कर्मचारी पदाधिकारी मंदिर संस्थापक लल्ला बिदुआ शहर गणमान्य नागरिक इस कार्यक्रम में शामिल रहे। इस प्रोजेक्ट के तहत 44 लख रुपए की लागत से यह पार्क निर्मित होगा और सभी व्यवस्थाएं एवं सौंदर्यकरण से सुसज्जित यह पार्क बरेली शहर के लिए और नागरिकों के लिए हर्ष का विषय होगा । वहीं घाट के सौंदर्य के लिए 98 लाख की लागत से प्रोजेक्ट तैयार किया गया है जिसका भी कार्य प्रारंभ जल्द ही किया जाएगा । बरेली नगर परिषद द्वारा यह प्रोजेक्ट भारत सरकार की मनसा से अमृत योजना के तहत किया जा रहा है बता दें कि भारत सरकार की अमृत योजना के तहत मुख्य ऐसे नगर गांव और शहरों में पर्यटन स्थलों को बढ़ावा दिया जा रहा है जिससे कि स्वच्छ और सुंदर भारत का निर्माण हो सके।