क्राइम

बहू ही निकली चोर, 50 लाख से ज्यादा की कैश चोरी का पर्दाफाश, घर वालों के उड़ गए होश

रिपोर्टर : राजकुमार रघुवंशी
मुरैना । एमपी के मुरैना में एक घर से 77 लाख 78 हजार रुपए कैश गायब हो गया। इस चोरी से इलाके में सनसनी फैल गई। हालांकि पुलिस ने इस घटना के 12 घंटे के अंदर ही चोर का पता लगा लिया। केस का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने सभी नगदी बरामद कर ली है। दरअसल, चोर कोई और नहीं बल्कि फरियादी की बहू ही निकली। पुलिस ने बहू और उसके एक सहयोगी को पकड़ लिया है। यह मुरैना जिले के रिठौरा थाना क्षेत्र की घटना है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर ने बताया कि 21 और 22 मार्च की मध्य रात्रि में रिठौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़बारी निवासी भानु बाल्मीक के घर से 77 लाख 78 हजार रुपए कैश चोरी हो गई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद चोर का पता लगाने के लिए पुलिस की एक टीम गठित की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर की सूचना और तकनीकी मदद से पुलिस ने इस सनसनीखेज चोरी के मामले में फरियादी की बहू को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि चोरी की मास्टरमाइंड फरियादी की बहू ने बताया कि चोरी में उसका एक दूर का रिश्तेदार अरविंद बाल्मीक निवासी शेरपुर थाना एंडोरी (भिंड) भी शामिल था। पुलिस ने अरविंद बाल्मीक के घर से चोरी गए 77 लाख 78 हजार रुपए बरामद कर पुत्रबधू सहित दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि भानू बाल्मीक ने अभी हाल ही में 77 लाख 78 हजार की अपनी छह बीघा जमीन बेची थी और उन्हीं रुपयों से भरा हुआ थैला उसने अपने घर में अलमारी के पीछे रख दिया था। उन्होंने बताया कि जिस कमरे में रुपयों से भरा थैला रखा उसी कमरे में उसकी पुत्रवधू सोई हुई थी। पुलिस ने चोरी की इस घटना के 12 घंटे के भीतर चोर को पकड़ लिया है। चोरी में बहू का साथ देने वाले उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने चोरी हुए कैश को भी बरामद कर लिया है।

Related Articles

Back to top button