मध्य प्रदेश

बाइक और ओमनी की टक्कर, भीषण सड़क हादसा, घायल रिफर

ब्यूरो चीफ: भगवत सिंह लोधी
दमोह । जानकारी के अनुसार मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 34 बी 2716 जो कि नोहटा से बांदकपुर तरफ जा रही थी तथा ओमनी कार क्रमांक एमपी 09 सीए 1531 जो कि बांदकपुर से नोहटा तरफ जा रही थी, में ग्राम साखा भजिया के मोड़ पर बहुत जोरदार भिड़ंत होने से कई लोग गंभीर रूप से घायल होने के सूचना प्राप्त हुई है, जिन्हें थाना नोहटा से डायल 100 में ड्यूटी रत आरक्षक कुलदीप सोनी द्वारा तत्काल घटना स्थल पर जाकर घायलों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नोहटा पहुंचाया गया, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद दमोह रेफर कर दिया गया तथा जनसहयोग से क्षतिग्रस्त वाहनों को रोड किनारे कराया. वहीं उक्त घटना में जगदेव वंशवर्ती/गुठलु, इंद्रेश वंशवर्ती/मुकेश दोनो निवासी ग्राम साखा भजिया के है तथा ओमनी कर का चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। उक्त घटना क्रम में मौके पुलिस की त्वरित कार्यवाही पर उपस्थित आम जनमानस ने नोहटा पुलिस की ततपरता की सराहना की।

Related Articles

Back to top button