बेगमगंज में अभिभाषक संघ के चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित, बुंदेला अध्यक्ष, राजबहादुर सचिव निर्वाचित

रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन । बेगमगंज।सिविल न्यायालय बेगमगंज में अभिभाषक संघ के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराए गए।निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट रमेश सोनी की मौजूदगी में आयोजित कराए गए।
जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव के चुनाव पूर्व में सम्पन्न हो चुके थे ।बेगमगंज अभिभाषक संघ अध्यक्ष एडवोकेट संतोष बुंदेला, उपाध्यक्ष एडवोकेट शिवनारायण लोधी, सचिव एडवोकेट राजबहादुर ठाकुर, सह सचिव इकबाल मोहम्मद निर्वाचित हुए थे।
वहीं अन्य पदों के लिए निर्वाचन प्रक्रिया आयोजित की गई,।सुबह 11 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ और दोपहर 3 बजे तक चला। जिसमें कोषाध्यक्ष के पद पर एडवोकेट राजेश यादव को 51 मत एवं एडवोकेट राजकुमार प्रिंस को 19 मत प्राप्त हुए ।जिसमें राजेश यादव विजयी घोषित किए गए। साथ ही कार्यकारणी में एडवोकेट प्रताप सिंह, एडवोकेट शैलेश जैन, एडवोकेट गुफरान अली, एडवोकेट डीपी चौबे, एडवोकेट धीरेन्द्र सिंह, एडवोकेट विवेक श्रीवास्तव, एडवोकेट संतोष साहू निर्वाचित घोषित किए गए। सभी विजयी प्रत्याशियों को चुनाव अधिकारी एड. आरपी सोनी एवं एडवोकेट श्यामनारायण रावत द्वारा समस्त पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।
इस अवसर पर एडवोकेट श्यामनारायण रावत, आईएस बुदेला, मूरत सिंह, ओपी दुबे, चांद मियां, बजीर खान, रमेशचंद्र दुबे, भरत बुंदेला, सईद कमर, किशोरी चौरसिया, गजेन्द्र ठाकुर, अभिनव मुंशी, रोहतास पटेल, आलोक दुबे, चांदमल साहू, राजेश साहू, नरेन्द्र भार्गव, राघवेन्द्र यादव, अरूण यादव, राजकुमार खरे, उमेश गुप्ता, संतोष साहू, विनय खरे, श्रीकृष्ण तिवारी, शरीफ भाई, अरविंद श्रीवास्तव, रवि रावत, हेमराज राठोर, संदीप विश्वकर्मा, पीसी सेन, संतोष घावरिया आदि ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी है।