क्राइम

ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर की थी महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

अंधे कत्ल का पुलिस ने किया खुलासा
खैरी बुलाखीचंद के नाले में बोरी में भरकर फेंकी थी महिला की लाश

रिपोर्टर : मधुर राय
बरेली । थाना बरेली के ग्राम खैरी बुलाखीचंद में 22 फरवरी को नाले में मिली अज्ञात महिला के शव को लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद बुधवार को खुलासा किया। पुलिस ने महिला के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतका लक्ष्मीबाई से करीब 3 माह से जान पहचान थी व आपसी सहमति से शारीरिक संबंध बने थे।
घटना के कुछ दिन पहले से लक्ष्मी बाई 50 हजार रुपए की मांग कर रही थी, रुपए नहीं देने पर रिपोर्ट करने की धमकी दे रही थी। आरोपी ने बताया कि लक्ष्मीबाई को रुपये देने का कहकर मोटर साइकिल से ग्राम चारगांव में सुनसान जगह पर ले गया, जहां उसका मुंह दबाकर हत्या कर दी। और शव को बोरे में बंद कर नाले में छुपा दिया था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतिका महिला की उम्र करीब 40 साल की लाश होना पाया। इस आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।
एसडीओपी सुरेश दामले और थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी के मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपी की तलाश की गई। जांच के दौरान अज्ञात मृतका के कपड़ों, मंगलसूत्र व 2 अंगूठियों के आधार पर उसकी पहचान के प्रयास किए गए। जिसमें 25 वर्षीय हरीश शिल्पी पिता राजाराम शिल्पी निवासी कामतौन ने अज्ञात मृतिका की पहचान अपनी मां लक्ष्मीबाई शिल्पी के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच को गति देते हुए कई अहम सुराग और तकनीकी विश्लेषणों के माध्यम से संदेही नेपालसिंह राजपूत पिता हरनामसिंह राजपूत उम्र 55 साल निवासी ग्राम सेमरी टिप्पा हाल राजपूत कालोनी चैनपुर रोड बरेली को गिरफ्तार कर पूछताछ की। जिसमें नेपाल सिंह राजपूत ने महिला की हत्या करना स्वीकार किया।
पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या कर आरोपी ने उसका मोबाइल व अपने पास रख लिया था। पुलिस ने आरोपी से मृतका का मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर 28 फरवरी को न्यायालय में पेश किया गया है।

Related Articles

Back to top button