मध्य प्रदेश

भीमराव जयंती पर उमरियापान पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया ‌

उमरियापान । मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत उमरियापान में ग्राम सभा का आयोजन किया गया । ग्राम सभा में सचिव सतीश गौतम ने मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही योजना का एजेंडा बिंदुओं के साथ स्थानीय ग्राम सभा में शामिल उपस्थित जनों के सामने एजेंडा बिंदुवार जानकारी दी । पंचायत सचिव सतीश गौतम ने ग्राम सभा में उपस्थित हितग्राहियों को शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। मध्य प्रदेश शासन के द्वारा चलाई जा रही लाड़ली बहना योजना, बाल विवाह प्रतिषेध, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना पर चर्चा, स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वच्छ जल की उपलब्धि, ग्राम गौरव दिवस कार्यक्रम, शुद्ध पेयजल की नियमित उपलब्धता तथा नल जल योजना के रखरखाव की संबंधी, वृद्धापेंशन संबंधी, कुपोषण मुक्त आदि शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्राम सभा के समक्ष रखा। सचिव सतीश गौतम ने डॉक्टर अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में होने वाली ग्राम सभा में उपस्थित जनों को शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी । उपस्थित ग्राम सभा में नागरिकों ने अपने अपने सुझाव दिए। उपस्थित ग्राम वासियों ने ग्राम सभा में कहा कि शासकीय जमीन पर जो भी निर्माण कार्य पंचायत द्वारा किया जा रहा है व कराया जा रहा है उसका सीमांकन किया जाए । सीमांकन ना होने पर कार्य ना किया जाए।
ग्राम सभा में जनपद सदस्य शैलेंद्र पौराणिक, सरपंच अटल ब्यौहार, उपसरपंच जागेश्वर सोनी, रोजगार सहायक सचिव अतुल चौरसिया, पंच जगमोहन चौरसिया, भल्लू पटेल, बड्डा गुप्ता, बंटी पटेल, महेंद्र दहिया, रामकुमार गड़री, लखन आदि पंच एवं ग्रामवासी ग्राम सभा में उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button