मध्य प्रदेश

मनरेगा भुगतान समय पर नहीं किए जाने पर सहायक लेखा अधिकारी को नोटिस जारी

नियत समयावधि में उत्तर प्राप्त नहीं होने पर होगी संविदा समाप्ति की कार्यवाही
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । मनरेगा योजना के अंतर्गत समय पर भुगतान न करने के संबंध में जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की सहायक लेखा अधिकारी सुधा मंसोरिया को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस के अंदर समक्ष में उपस्थित होकर साक्ष्य सहित जवाब मांगा है।
जारी पत्र के अनुसार एमआईएस रिपोर्ट में जनपद पंचायत का टाइमली पेमेंट अपेक्षित प्रगति से कम पाया गया। सहायक लेखा अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों की सतत रूप से मानिटरिंग नहीं करने, वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों की अवहेलना एवं पदीय कर्तव्यों के विपरीत होकर कार्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारीता का द्योतक होने के साथ ही मनरेगा अधिनियम 2005 के उल्लंघन होना पाया गया है। नियत समयावधि में उत्तर प्राप्त नहीं होने पर जिला पंचायत के सीईओ द्वारा लोक सेवक के विरुद्ध संविदा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी।
लापरवाही: सैलारपुर जीआरएस के वेतन में 4 दिन की होगी कटौती
विकासखंड ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत सैलारपुर के ग्राम रोजगार सहायक को महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना में लापरवाही बरती जाना भारी पड़ा। सीईओ गेमावत ने जारी आदेश में ग्राम रोजगार सहायक मदनसिंह के द्वारा मस्टर रोल का एफटीओ चार दिन विलंब से कर भुगतान किए जाने के फलस्वरूप अप्रैल 2023 के वेतन से चार दिवस की वेतन कटौती के आदेश किए हैं तथा भविष्य के लिए सचेत करते हुए पुनरावृति नहीं किए जाने का उल्लेख किया है।

Related Articles

Back to top button