मध्य प्रदेश
महिला को मिला सड़क पर मोबाइल, ईमानदारी का परिचय देकर मोबाइल फोन लेकर चौकी पहुंची

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत इटवा मार्ग के पास स्क्रीन टच मोबाइल खेत से काम कर लौट रही महिला सुशीला पति हेमराज विश्वकर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी हिरदेपुर को मोबाइल फोन सड़क पर मिलने से महिला ने ईमानदारी का परिचय देते हुए मोबाइल फोन सागर नाका चौकी पहुंचकर पुलिस को सुपुर्द किया।
सागर नाका चौकी प्रभारी गरिमा मिश्रा सहित पुलिस ने देखा तो पता चला कि लखन सिंह गौड़ पिता सरजू उम्र 35 वर्ष निवासी सागर नाका का मोबाइल गिर गया था, जहां पुलिस ने पीड़ित को बुलाकर चौकी में महिला से मोबाइल दिलाया, जहां पीड़ित ने खुशी जाहिर कर महिला व सागर नाका पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया।