मध्य प्रदेश

मागंज स्कूल के पास अवैध शराब पकड़वाई, धरने के बाद हुई एफआईआर

ब्यूरो चीफ : भागवत सिंह लोधी
दमोह। परम पूज्य श्री शक्तिपुत्र सदगुरुदेव भगवान के निर्देशन व भगवती मानव कल्याण संगठन के संयुक्त तत्वाधान में नशा विरोधी जन आंदोलन के तहत दमोह में वाधवा मेडिकल के पास 1 पेटी अवैध शराब पुलिस को सूचना देकर जब कार्रवाई जिससे गुस्से में आकर राजा राय ने अपने साथियों के साथ हरि राय को आनंद मेडिकल के पास से घसीटते हुए मारते हुए कलारी के अंदर ले गए। जहां पर उन्हें हरि राय के ऊपर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया वहां पर दो व 3 गुरु भाइयों ने बीच-बचाव करते हुए वहां से कोतवाली ले गए जहां पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई और हरि राय के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया । जहां उनका इलाज जारी है केंद्रीय कार्यालय के आदेश निर्देशन से दमोह जिले की सिटी कोतवाली में 31 मार्च 2023 को धरना प्रदर्शन किया गया तब कहीं जाकर के 1 अप्रैल 2023 को शराब माफिया राजा राय व उनके साथियों पर एफआईआर दर्ज की गई तब कहीं जाकर के केंद्रीय कार्यालय के आदेश निर्देश से धरना स्थगित किया गया।

Related Articles

Back to top button