मध्य प्रदेश
मारुति सुजुकी शोरूम, सेल्स सर्विस का शुभारंभ

सिलवानी । मंगलवार को नगर में मारुति सुजुकी शोरूम, सेल्स सर्विस का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष रेशू विभोर नायक द्वारा फीता काटकर किया गया ।
शोरूम पर नगर परिषद अध्यक्ष रेशू विभोर नायक का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से RMJ ग्रुप के सीईओ एमएस राव, वर्कशॉप जीएम बृजमोहन वर्मा, सेल्स मैनेजर देवेश खरे भोपाल, शोरूम मैनेजर राममोहन रघुवंशी बरेली, योगेन्द्र यादव सिलवानी आदि उपस्थित रहे।