मिस्टर रायसेन बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का अचानक स्टेज गिरा
प्रतिभागियों के समर्थक फोटो खिंचवाने आए, धड़ाम से गिरा मंच, 2 पहलवान घायल, जिला अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन । रायसेन के महामाया चौक पर बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के दौरान स्टेज नीचे आ गिरा। इसके गिरते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। इसमें कुछ पहलवानों को चोटें आई है।लोगों ने घायल पहलवानों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। दरअसल शहर में बीती रात मिस्टर रायसेन डिस्ट्रिक बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा था। यह पहली बार रायसेन सिटी में आयोजन युवा भाजपा नेता व स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के पुत्र रौनक चौधरी की तरफ से कराया जा रहा था।
फोटो खींचवाने स्टेज पर आए समर्थक, धड़ाम से गिरा मंच….
इस आयोजन में जिले भर से लगभग 50 से ज्यादा पहलवान शामिल होने आए थे। कार्यक्रम समापन की ओर था। जिसमें प्रथम पुरस्कार मंडीदीप के विकास को मिला। वहीं द्वितीय रायसेन के साहद को मिला। इस पुरस्कार को लेकर रायसेन और मंडीदीप प्रतिभागियों के समर्थकों में विवाद होने लगा, जैसे ही दोनों ही प्रतिभागियों के समर्थक स्टेज पर फोटो सेशन के लिए पहुंचे तो 50 लोगों की क्षमता वाले स्टेज पर 50 से अधिक लोगों की भीड़ हो गई। इसके बाद स्टेज भरभरा कर गिर गया। हादसे में पहलवान युवराज सहित एक अन्य पहलवान भी घायल हो गया, जिन्हें रात को ही जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर भेज दिया।
हादसे के बाद विवाद….
अफरा-तफरी का माहौल के बीच विवाद की स्थिति भी बनने लगी, तो कोतवाली थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिद्धू ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया।जो लोग नहीं मान रहे थे। उनको सख्ती से हिदायत दी। इस घटना में स्टेज पर रखा सामान और पोस्टर बैनर भी स्टेज के साथ ही जमीन पर धराशाई हो गए थे। घायलों को बमुश्किल बाहर निकल उनकी जान बचाई।
