मध्य प्रदेश

रात्रि कालीन स्लीपर कोच बसे यात्रियों को फोर लाइन पर उतार कर चली जाती हैं, यात्री हो रहे है परेशान

रिपोर्टर : कुंदनलाल चौरसिया
गौरझामर । रात्रि कालीन सागर से छिदवाडा, नागपुर, गौरझामर होते हुए नियमित चलने वाली कुछ स्लीपर कोच यात्री बसे चालको, मालिको की मनमानी व मौनापाली के चलते बसो को गौरझामर के बस स्टेंड व अन्दर वाले मुख्य मार्ग से नही ले जाकर बाईपास फोरलाइन एन एच 44 से सीधे ले जाई जा रही है जो गौरझामर से एक किलोमीटर दूर है ये बसे यात्रियो को आधी रात मे सुनसान अधेरे मे व असुरक्षित जगहो पर उतार कर चली जाती है इनमे महिलाये, बच्चे, बूढे, दिव्यांग, बीमार सभी लोग रहते है जिन्हे घर तक आने जाने मे काफी परेशानी व जोखिम उठाना पडती है। यात्रियो का कहना की जब सभी बसे यात्रियो की सुविधा हेतु सरकारी परमिट पर चलाई जा रही है फिर इनमे मनमानी गुण्डागर्दी क्यो हो रही है इस पर आरटीओ, पुलिस व सम्बन्धित अधिकारी शीघ्र ध्यान दे ,ऐसी बसो पर कठोर कार्यवाही करते हुए उनके परमिट निरस्त किये जावे।

Related Articles

Back to top button