मध्य प्रदेश

रामनवमी पर इंदौर में बड़ा हादसा, झूलेलाल मंदिर के कुएं की गिरे 25 से ज्यादा लोग

रिपोर्टर : नीलेश पटेल
इंदौर । गुरुवार को एमपी के इंदौर में रामनवमी के दिन बड़ा हादसा हुआ है। स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर बावड़ी की छत धंसने से 25 से अधिक लोग बावड़ी में गिर गए हैं। बावड़ी में गिरे लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। दुर्घटना के बाद चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद काफी देर तक मौके पर फायर बिग्रेड, एंबुलेंस और 108 की गाड़ियां नहीं पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से कुछ लोगों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया। कुएं में गिरे लोगों के परिजन बदहवासी की हालत में हैं।
फिलहाल कुएं में गिरे हुए लोगों को बचाने का काम जारी है। कलेक्टर इलैयाराजा, पुलिस आयुक्त मकरन्द देउस्कर सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग का अमला भी घटनास्थल पर पहुंचा है।

Related Articles

Back to top button