रायसेन ने शाजापुर को हराकर राज्य स्तरीय स्वर्गीय एन. एस. परमार स्मृति हाँकी प्रतियोगिता जीती
रिपोर्टर : सत्येन्द्र जोशी
रायसेन । कालापीपल ( शाजापुर) में 21 एंव 22 मई 2022 को आयोजित राज्य स्तरीय स्वर्गीय एन.एस.परमार स्मृति हाँकी प्रतियोगिता के फ़ाइनल में आज रायसेन ने शाजापुर को 3-0 से पराजित कर ख़िताब पर क़ब्ज़ा जमाया । फायनल में रायसेन की टीम से खेल के 11वें मिनिट में ऋषिराज ने गोल कर बढ़त बनाई, 27 वें मिनिट में अमित राजपूत ने गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया । खेल के 56 वे मिनिट में ऋषिराज ने एक और गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया, इसी के साथ रायसेन की जीत व शाजापुर की हार तय हो गई । सेमीफाइनल में रायसेन ने मंदसौर को 1-0 से जबकि क्वार्टर फ़ाइनल में रायसेन ने आगर को पराजित किया था।
रायसेन के प्रशिक्षक प्रह्लाद राठौर ने टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को अच्छा रोटेट किया । रायसेन की जीत पर ज़िला कलेक्टर अरविन्द दुबे, ज़िला पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल एवं जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों व कोच को बधाई दी है ।