राष्ट्रीय नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को सफल बनाने शाला प्रभारियों की बैठक संपन्न
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2022 से 2027 की अवधि के लिए प्रौढ़ शिक्षा की एक नई योजना ‘नव भारत साक्षरता कार्यक्रम शुरु की गई, योजना को सफल बनाने के लिए विकासखंड ढीमरखेड़ा के कन्या एवं बालक के समस्त शाला प्रभारियों को मास्टर ट्रेनर अनिल दुबे द्वारा योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षित किया गया।
इस योजना का उद्देश्य 15 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के सभी गैर-साक्षर लोगों को न केवल आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता प्रदान करना है, बल्कि 21वीं सदी के नागरिक के लिए आवश्यक घटकों जैसे महत्वपूर्ण जीवन कौशल,रोजगार प्राप्त करने की दृष्टि से व्यावसायिक कौशल विकास, बुनियादी शिक्षा आदि मे दक्ष किया जायेगा।
योजना के तहत ग्राम मे नव साक्षरों को चिन्हित किया जायेगा, चिन्हित नव साक्षरों के अध्यापन हेतु ग्राम के ही पढ़े लिखे अक्षर साथियों का चयन किया जायेगा।उक्त योजना को सफल बनाने स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग अपेक्षित रहेगा।
प्रशिक्षण मे बीएसी हेमंत सामल, जनशिक्षक आशीष चौरसिया, अशोक पटेल, अवधेश पटेल, जगन पटेल, शाला प्रभारी सूर्यकांत त्रिपाठी, नारायण स्वरूप मिश्रा, मनीषा बाजपेई, अर्चना झरिया, शशि किरण, सी एल यादव, अखिलेश पाण्डेय, सुदामा दुबे, कमलेश द्विवेदी सहित सभी शाला प्रभारी उपस्थित थे।