मध्य प्रदेश
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष का कस्बा बम्होरी में हुआ स्वागत
रिपोर्टर : रामकृष्ण धाकड़
कस्बा बम्होरी । राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री का दर्जा प्राप्त प्रियंक कानूनगो अल्प प्रवास के लिए पटेल निवास कस्बा बम्होरी में आगमन हुआ।
वह सियरमऊ से लौटते समय कस्बा बम्होरी में रुके। प्रियंक कानूनगो का स्वागत शाल, श्रीफल से किया गया । अध्यक्ष ने कहा कि देश में बच्चों के सर्वागीण विकास प्रगति के लिए आयोग कार्य कर रहा है ।
इस अवसर पर आरएसएस के जिला कार्यवाह राजेंद्र सिंह राजपूत एवं बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष अतुल दुबे, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मलखानसिंह पटेल, शिवपाल पटेल, नरेंद्र पटेल, कैलाश पटेल, लक्ष्मीनारायण पटेल, महेंद्र पटेल, रामकृष्ण धाकड़ एवं नीरज पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला से स्वागत किया एवं उनका आभार व्यक्त किया।
