राहुल पांडे म.प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला उपाध्यक्ष नियुक्त, पत्रकारों ने दी बधाईयां

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । हंसमुख प्रतिभा और लेखनी के धनी ढीमरखेड़ा तहसील के प्रखर पत्रकार राहुल पांडे को म.प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला कटनी का उपाध्यक्ष बनाया गया है ।
प्रांतीय सचिव आशीष सोनी की अनुशंसा पर संघ के जिला अध्यक्ष डॉ.सुरेन्द्र राजपूत ने महासचिव अज्जू सोनी की सहमति से राहुल पांडे को उपाध्यक्ष पद सौंपा गया है और उनसे यह अपेक्षा की गई है कि वे हमेंशा ही पत्रकार हित के लिये काम करते रहे। स्मरण रहे कि अपनी खबर-लेखन शैली के लिये पहचाने जाने वाले राहुल पांडे ढीमरखेड़ा तहसील के चुंनिदा पत्रकारों में से एक है जो निर्भीक होकर समाचार का प्रकाशन करते रहे है और समय-समय पर पत्रकारों के हित में साथ खड़े रहे हैं। राहुल पांडे वर्तमान में दैनिक समाचार पत्र के प्रधान संपादक पद का निर्वाहन कर रहे है । उनके जिला उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर ढीमरखेड़ा तहसील के पत्रकार बंधुओं एवं अधिकारी -कर्मचारियों ने बधाईयां प्रेषित की है।