लड़की को बेटा भगा ले गया, समाज की पंचायत ने लगाया मां-बाप पर 9.70 लाख रु. का दंड, जहर खाने से मां की मौत, पिता भर्ती

लड़की वालों ने घर पर तोड़फोड़ कर लगा दिया ताला, समाज की पंचायत बैठने का खर्च 1 लाख रुपए दे चुके थे दंपती
रिपोर्टर : तारकेश्वर शर्मा
नीमच । समाज के ही एक परिवार द्वारा धमकी देने, घर पर ताला लगाने के साथ ही तोड़फोड़ करने पर तहसील क्षेत्र के गांव नया मालाहेड़ा मे बंजारा समाज के एक दंपती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जहरीला पदार्थ खाने की सूचना पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों के साथ दंपती को मनासा अस्पताल लेकर आए। जिन्हें नीमच रेफर किया गया। यहां जिला अस्पताल में महिला की मौत हो गई। पति का उपचार जारी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। दंपती ने जहर खाने से पहले समाज के कुछ लोगों के नामों की एक चिट्ठी लिखी थी।
तहसील क्षेत्र के गांव नया मालाहेड़ा निवासी हरलाल पिता मांगीलाल बंजारा और साबू बाई ने 21 मार्च की रात जहर खा लिया। पत्नी साबू बाई की मौत हो गई। पति का नीमच के एक निजी अस्पताल में उपचार जारी है। हरलाल बंजारा ने बताया कि 12 दिन पहले उनका बेटा गांव की समाज की लड़की को लेकर चला गया। इसे लेकर समाज की पंचायत हुई और पंचायत ने दंड में 9 लाख 70 हजार रुपए लड़की के परिवार को देने का आदेश सुनाया। इसे देने के लिए मैने हामी भर दिया। इसके बाद भी लड़की की मां जनता बाई ने अपने भाइयों के साथ मे मिलकर मेरे घर पर तोड़फोड़ की और ताला लगाकर धमकी दी कि यह गांव में नहीं रहेगा। मैं और मेरी पत्नी जब को शाम गए तो घर पर ताला लगा मिला। उनकी धमकी से घबराकर दोनों ने जीवन समाप्त करने का निर्णय लिया। दोनों ने जहर खा लिया। धमकी देने वाले करीब 25 लोग थे। उनके नाम की सूची लिखित में हैं। हरलाल बंजारा ने बताया कि समाज ने जो दंड दिया उसको भरने के लिए मैं तैयार था लेकिन लड़की के परिजन की धमकी से घबराकर हमने जहर खाने का कदम उठाया है। थाना प्रभारी आरसी दांगी ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। जांच उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर जो भी दोषी होगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लड़की की मां ने 13 को लिखाई थी गुमशुदगी
पुलिस ने बताया कि बंजारा समाज का आपस का मामला है। इसमें लड़की की मां ने 13 मार्च को लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लड़का व लड़की दोनों के मकान आसपास 100 मीटर की दूरी में ही है। लड़की की गुमशुदगी के समय से ही लड़का भी गायब है। इससे पता चला की दोनों एक साथ भागे हैं। हालांकि दोनों बालिग है। मामले में पुलिस लड़का व लड़की दोनों की तलाश ‘भी कर रही है।