मध्य प्रदेश
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के प्रमुख सचिव पहुंचे दमोह, बैठक कर किया निरीक्षण

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । शनिवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (पीएचई) विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला दमोह पहुंचे. जहां सर्किट हाउस पर समस्त अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान जोरतला सतधरू में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कलेक्टर दमोह एम. अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ अजय श्रीवास्तव, संजय अंधमान प्रमुख अभियंता, आरएलएस मौर्य मुख्य अभियंता, अधीक्षण यंत्री एमके चौधरी, एमके उमरिया कार्यपालन यंत्री, जल निगम से डीके जैन महाप्रबंधक, मनोज श्रीवास्तव प्रबंधक, अशोक मुकाती सहायक यंत्री, गौरव सराफ सहायक यंत्री, सहित बड़ी संख्या में मेसर्स जिंदल इंफ्रा और एल एंड टीके उच्च अधिकारी गण मौजूद रहे. इसके अलावा प्रमुख सचिव संजय शुक्ला और कलेक्टर एम अग्रवाल द्वारा जल शोधन संयंत्र पर वृक्षारोपण भी किया।