विधायक के खिलाफ FIR दर्ज, 1 करोड़ की अवैध वसूली का आरोप

रिपोर्टर : राजकुमार रघुवंशी
भोपाल । एमपी के रतलाम जिले से इस वक्त राजनैतिक उथल पुथल वाली बड़ी खबर सामने आई है, जहां विधायक कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ सैलाना थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने उन पर भादवि की 323, 294, 506, 327, 384, 34 धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
गौरतलब है कि उन पर डॉक्टर द्वारा 1 करोड रुपए मांगने का गंभीर आरोप लगाया गया था। जिसके बाद वह लगातार मीडिया में चर्चा का विषय बने हुए थे।
1 करोड़ की अवैध वसूली का आरोप
बता दें कि क्लीनिक और मेडिकल स्टोर चलाने वाले डॉक्टर तपन ने विधायक पर 1 करोड रुपए मांगने का आरोप लगाया था। इसके लिए डॉक्टर ने वीडियो भी जारी किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि 19 तारीख को विधायक ने बुलाकर उनसे यह रकम मांगी थी। जिसे विधायक द्वारा खारिज कर दिया गया था। साथ ही यह कहा गया था कि यह मेरे विरोधियों का षड्यंत्र है और अपने क्षेत्र में वह कोई भी गैर कानूनी काम नहीं होने देंगे।
अब मामले में उन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। कमलेश्वर डोडियार बाजना विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचने वाले इकलौते विधायक हैं जोकि भारत आदिवासी पार्टी के नेता हैं।