धार्मिक

शक्ति की आराधना दिखी नगर में, देवी पंडा ने बोए शरीर पर जवारे

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर । जबलपुर के ग्रामीणों में चैत्र नवरात्रि पर्व को लेकर जहा सभी देवीय, दीवालो के साथ साथ सभी मंदिरों में पूजा अर्चना की जा रही है । वही सिहोरा तहसील के खितौला नगर में अपने ऊपर नौ दिनों तक शरीर पर ज्वारे बोये हुये हैं। अष्टमी पर्व को लेकर जहा ज्वारे दर्शन को लेकर लाई लगीं रही वही मीडिया के द्वारा इस अलोकिक द्श्य को कैमरे में कैद कर लिया । स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया कि उपनगर खितौला के वार्ड क्रमांक 14 के गिरधारी पंडा निवासी लखराम मोहल्ला ने माता काली के महाभक्त ने अपने शरीर पर 9 दिनो तक लगातार ज्वारों को बोए रखने का अद्भूत कार्य किया है । इस दौरान 9 दिनों तक शरीर एक जगह स्थिर रहता है। नौ दिनों तक ज्वारे के साथ माता की पूजा अर्चना भी की जा रही है । भक्तों के द्वारा सबसे बड़ी खास बात यह है कि लगातार 9 दिन तक एक ही स्थिति में रहना और भक्तों का माता को याद करते रहना जवारों को देखने भक्तों का आना जाना लगा हैं । सनातन धर्म में यह 9 दिन बड़े खास माने जाते हैं व हिन्दू रीति रिवाजों से उपवास रखते हुये भक्ति में डूब जाते हैं ।

Related Articles

Back to top button