मध्य प्रदेश

शिव मंदिर बाबा ताल में श्रीसंगीतमय श्रीमद्भागवत व श्री कृष्ण कथामृत महोत्सव का आयोजन 

भक्ति का रसपान करायेगे  पण्डित अंशुल जी महाराज 
रविवार 9 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ होगा शुभारंभ  

ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास 
जबलपुर । जबलपुर जिले के सिहोरा क्षेत्र में भगवान भोलेनाथ की नगरी शिव मंदिर बाबा ताल में रविवार 9 अप्रैल से होने जा रही सात दिव्यसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा वाचक पण्डित अंशुल महाराज श्रीधाम वन्दावन के साध्य में ।
सिहोरा क्षेत्र के भोलेनाथ शिव मंदिर बाबा ताल में रविवार 9 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक मंदिर प्रांगण में शाम 4 बजे हरि इच्छा तक की जायेगीं श्री सदगुरुदेव, श्री श्री 1008 सीता शरण जू सिद्ध महाराज लोढ़ा पहाड़ धाम कुर्रे व बनवारी दास जी महाराज व ईश्वर के आशीर्वाद से शिव मंदिर बाबा ताल में पण्डित अंशुल महाराज द्वारा संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 9 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल 2023 तक शाम 4 बजे से साप्ताहिक मंच में विराजमान कथा वाचक पण्डित अंशुल कृष्ण महाराज व कथा मुख्य श्रोता भगवान भोलेनाथ की नगरी में किया जा रहा है ।
संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा आयोजन कार्यक्रम की शुरुआत रविवार 9 अप्रैल को कलश यात्रा, पूजन के साथ भागवत की बैठकी की जायेगीं । 10 अप्रैल दिन सोमवार को परीक्षित श्राप,ध्रुव चरित्र का आयोजन । 11 अप्रैल मंगलवार को अजामिल उध्दार, प्रह्लाद चरित्र । 12 अप्रैल बुधवार को श्रीराम व भगवान श्री कृष्ण जन्म उत्सव। 13 अप्रैल गुरुवार को बाल लीला व गोवर्धन पूजा सहित श्री हरि को छप्पन भोग लगाया जायेगा । 14 अप्रैल शुक्रवार को भगवान श्री कृष्ण की बारात नगर में बैंड बाजे के साथ भक्त गण नाचते-गाते कथा स्थल पर श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह व महारास लीला के लिए पहुचे । 15 अप्रैल शनिवार को सुदामा चरित्र परिक्षित मोक्ष व कथा विश्राम के साथ पूर्णहुति,हवन किया जायेगा । 16 अपैल रविवार को कन्याभोजन  व भण्डारे का आयोजन कराया जायेगा ।

Related Articles

Back to top button