धार्मिकमध्य प्रदेश

श्रीराम जन्म का उल्लास, देर रात तक निकलता रहा चल समारोह का कारवां

शोभायात्रा ने 4 किमी का सफर 6 घंटों में पूरा किया सफर, चल समारोह के दौरान भगवा मय हुआ रायसेन शहर जय श्रीराम के जयघोषों से गूंज उठा शहर
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन । दोपहर बाद से शुरू हुआ चल समारोह का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।
संवेदनशील क्षेत्रों में रही विशेष पुलिस व्यवस्था….
रायसेन शहर की पुरानी बस्ती के संवेदनशील क्षेत्र जामा मस्जिद, कच्ची पक्की मस्जिद नरापुरा तिपट्टा बाजार पुरानी तहसील मोहल्ला वार्ड सोलह हटौर मोहल्ला क्षेत्र जिला व पुलिस प्रशासन और पुलिस का अमला तैनात रहा। इन क्षेत्रों में कलेक्टर अरविंद दुबे, एसपी विकाश कुमार शाहवाल और एडिशनल एसपी अमृत मीणा खुद व्यवस्था संभालते नजर आए।
जगह-जगह हुआ शोभायात्रा का फूल बरसाकर हुआ स्वागत, स्वास्थ्य मंत्री नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि ने घुमाई बनेटी और तलवार दिखाया जोश….
रामनवमीं पर श्रीराम नवमीं शोभायात्रा समिति रायसेन के बैनर तले निकाली गई भव्य श्रीराम शोभायात्रा का जगह-जगह रामभक्तों द्वारा फूलबरसाकर स्वागत किया गया। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी बीजेपी नेता व नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि जमना सेन, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा भी अपने समर्थकों के साथ श्रीराम चल समरोह में महामाया चौक पहुंचे और शोभायात्रा के दौरान अखाड़ों के पहलवानों के साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने जोश दिखाते हुए शानदार तरीके से बनेटी घुमाकर दर्शकों को रोमांचित भी किया। वहीं, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि जमना सेन भी तलवार घुमाकर जोरदार प्रदर्शन किया।इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी श्री हिन्दू उत्सव समिति रायसेन द्वारा बनाए गए स्वागत मंच पर भी पहुंचे जहां मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पूजन आरती कर रामभक्तों को रामनवमीं की बधाई दी।इस अवसर पर अध्यक्ष मनीष बंटी माहेश्वरी, चन्द्रकृष्ण रघुवंशी, मनोज अग्रवाल, राजू राठौर, अंशुल शर्मा, मुकेश रघुवंशी भी उपस्थित हुए।चैत्र नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में भगवान श्रीराम की विशाल शोभायात्रा गुरुवार को दोपहर करीब 3 बजे सिद्ध हठीले हनुमान मंदिर गंजबाजार से बैंडबाजों ताशों ढपला रमतूला पार्टी ढोलनगाडों के बीच शुरू हुई। शहर में इस शोभायात्रा ने लगभग 4 किलोमीटर का रास्ता 6 घंटों में पूरा किया। गंजबाजार क्षेत्र से इस साल 12 वें वर्ष श्रीरामनवमी शोभायात्रा समिति रायसेन द्वारा निकाला गए भव्य चलसमारोह में आरएसएस हिन्दू उत्सव समिति रायसेन बजरंग दल विहिप दुर्गा वाहिनी सेना शिवसेना सहित समस्त हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने भरपूर सहयोग किया। महामाया चौक में श्री हिन्दू उत्सव समिति रायसेन के अध्यक्ष मनीष बंटी माहेश्वरी डॉ राजेश लोधी मित्र मंडली, विश्वकर्मा समाज समिति रायसेन के अध्यक्ष धनीराम विश्वकर्मा एडवोकेट राकेश कैलाश विश्वकर्मा, रामकिशन विश्वकर्मा, मुन्ना लाल विश्वकर्मा मुन्ना लाल दाऊ बीकानेर स्वीट संचालक हनुमत राजपुरोहित मित्र मंडली, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विकास शर्मा रूपेश तन्तवार, राजेश पहलवान पंथी, अशोक रानू पंथीएडवोकेट मित्र मंडली द्वारा फूलों की बरसाकर रामभक्तों का जोशीला स्वागत किया।इंडियन चौराहे पर दुर्गा वाहिनी विहिप की युवतियों ने शोभायात्रा का अबीर गुलाल फूल बरसाकर किया स्वागत। स्टेट बैंक के नजदीक रायसेन फोर्ट क्लब रायसेन के पदाधिकारियों ने शोभायात्रा में शामिल रामभक्तों को मट्ठा पिलाकर और भैरों कुशवाहा, अग्निवीर रवि यादव के परिवार दीपक सेन पिंकू यादव ने फौजदार पुरा में रामभक्तों को रूहे अफजा शर्बत पिलाकर किया स्वागत।
देर रात तक डीजे-ढोल नगाड़ों पर झूमे युवा….जय जय जय श्रीराम के लगाए जयकारे…..
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्म का उत्सव राम नवमी गुरुवार को हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाई गई। सुबह से ही शहर के श्रीराम मंदिरों सहित अन्य मंदिरों में भी पूजा पाठ का दौर चला। दोपहर 12 बजे शहर के सभी राम मंदिरों में कौशल्या नन्दन भगवान की जन्म आरती हुई।राम भगवान की निकाली गई भव्य शोभायात्रा में सफेद और रंगबिरंगे कुर्ते पायजामे पहने और सिर पर फगवा पगड़ी बांधे युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था।वहीं दुर्गा वाहिनी बजरंग दल से जुड़ी नारी वाहनी से जुड़ी युवतियों में भी भारी जोश नजर आया।शोभायात्रा में राहुल परमार रवि खत्री सोनू रैकवार बमबम सूरज रैकवार विशेष रूप से हुए शामिल।
शोभायात्रा में ये रहे आकर्षण के केंद्र…
शोभायात्रा में विभिन्न रूपों में भगवान श्रीराम की प्रतिमा सहित केसरी नन्दन श्री राम भक्त हनुमानजी की सीना चीरकर रामसीता के दर्शन कराती प्रतिमा और खड्गासन मुद्रा में करीब 20 फ़ीट धनुष बाण के साथ प्रभुराम की प्रतिमा और घोड़ा बग्घी में बालरूपी राम लक्ष्मण भरत शतुर्घ्न बाल हनुमान झांकी उज्जैन की डमरू पार्टी छत्रपति वीर शिवाजी की घोड़े पर सवार प्रतिमा घोड़ा बग्घी में बागेश्वर धाम सरकार के परम पूज्य गुरुदेव पण्डित धीरेंद्र शास्त्री और सिहोर कुबरेश्वर धाम के फेमस शिव महापुराण कथा वाचक पण्डित प्रदीप मिश्रा के कटआउट की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। चल समारोह में तोप से पुष्प वर्षा के बीच भगवा पताकाएं लहराते हुए युवा डीजे, ढोल नगाड़ों बैंडबाजों की थाप पर झूमते नजर आए।

Related Articles

Back to top button