मध्य प्रदेश

श्रीराम महायज्ञ वार्षिकोत्सव में महराज के दर्शन उमड़ी भक्तों की भीड़

सुंदरकांड पाठ, हवन, पूजन एवं विशाल भंडारे का प्रसाद किया प्राप्त
रिपोर्टर : मनीष श्रीवास
सिहोरा । जबलपुर के सिहोरा नगर में प्रसिद्ध शिव मंदिर व लोढ़ा पहाड़ बाल सन्त श्री श्री 1008 की उपस्तिथि में श्री विश्व शांति राम महायज्ञ वार्षिकोत्सव का आयोजन 15 जनवरी रविवार को सुबह 10 बजे से प्रसिद्ध शिव मंदिर बाबा ताल से श्री श्री 1008 श्री बाल संत जू महाराज के सानिध्य में एवं संत श्री सीताराम शरण महाराज की अगुवाई में सुंदरकांड पाठ व हवन पूजन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। हवन पूजन के बाद सभी भक्तों ने परम पूज्य महराज बाल सन्त के दर्शन करने भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। महराज ने सबसे पहले कन्याओं का पूजन किया और उन्हें प्रसाद वितरण कर सभी उपस्थित भक्तों को आशीर्वाद के साथ साथ सभी ने चरण वन्दना की। देर शाम तक चलता रहा भंडारे का आयोजन ।
इस दौरान आयोजन में विश्व शांति महायज्ञ के पूर्व यहां पर विशाल झंडारोहण एवं भूमि पूजन भी किया गया था। विश्व शांति महायज्ञ के एक वर्ष पूर्ण होने पर संत श्री के सानिध्य में यह आयोजन होने एवं सिहोरा क्षेत्र ने शिद्दत महराज के दर्शन करने का सौभाग्य मिला । सभी सिहोरावासीयों सहित आसपास से उपस्थित ग्रामीण से आये भक्तों ने महराज के दर्शन व क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में उपस्थित विश्व शान्ति यज्ञ व भंडारे के आयोजन में समिति के साथ साथ क्षेत्रीय वासी विधायक नंदनी मरावी, बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पांडे, पूर्व विधायक दिलीप दुबे, नगर पालिका अध्यक्ष संध्या दुबे, आशा विनय आसाटी , अशोक खरे, राजा मोर, पार्षद बेबी विनयपाल, राजेश चौबे, श्याम शुक्ला, प्रशांत परोहा, बल्लू शुक्ला, जय भवानी सहजवानी के साथ साथ सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Back to top button