सड़क दुर्घटनाओं के बारे में पुलिस लोगों को कर रही है जागरूक
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह
ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । बेगमगंज और सुल्तानगंज पुलिस सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत 11 जनवरी से वाहन चालकों को लगातार चौक चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षित सफर करने के लिए जागरूक कर रही है। आपको बता दें कि भारत में आए दिन कोई ना कोई सड़क दुर्घटना होती है जिसमें लोगों की मृत्यु होती है आंकड़ों के अनुसार भारत में 4 से 5 फ़ीसदी पैसा सड़कों के निर्माण में लगाया जाता है इसके बाद भी दुर्घटना घटित हो जाती है, सड़क दुर्घटना का प्रमुख कारण यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के निर्देशों का पालन नहीं करना है। साथ ही तीव्र गति से वाहन चलाना, बिना हेलमेट के वाहन चलाना,चालक का ध्यान भटकना, असुरक्षित ओवरटेक करना और ओवरलोडिंग आदि है। सबसे ज्यादा मौत नशे में वाहन चलाने के कारण बिना हेलमेट लगाने की वजह से सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में सुल्तानगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह राजपूत लगातार नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति अलग- अलग जगह पर अलग अलग अंदाज में जागरूक कर रहे हैं। ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।