मध्य प्रदेश

सरस्वती शिशु मन्दिर विकास एवं संस्कार युक्त शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं : नरेंद्र शिवाजी पटेल

सरस्वती शिशु मंदिर खिरेटी आलीबाड़ा में किया गया आयोजन
रिपोर्टर : प्रशांत जोशी
देवरी । विद्या भारती द्वारा संचालित किए जा रहे सरस्वती शिशु मंदिर समाज में सकारात्मक संदेश देने के साथ ही भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत संस्कार देने का कार्य कर रहे है साथ ही हिदुत्वनिष्ठ, राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत, शारीरिक, प्राणिक, मानसिक, बौद्धिक, योग, व्यायाम, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं संस्कार युक्त शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं।
यह उद्गार मप्र स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने व्यक्त किए। वह जिले के खिरेटी आलीबाड़ा में सरस्वती शिशु मंदिर के प्रतिभा सम्मान समारोह व कम्प्यूटर लैब उद्घाटन कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा मार्गदर्शित भोजपुर ग्राम भारती जिला रायसेन द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर खिरेंटी आलीबाडा में किया गया। उन्होने सरस्वती शिशु मंदिर की स्थापना से अभी तक किए गए कार्यो का भी उल्लेख किया।
कार्यक्रम को विद्या भारती की प्रांतीय उपाध्यक्ष व कार्यक्रम की मुख्य वक्ता पिंकेश लता रघुवंशी ने भी संबोधित किया उन्होने अपने सारगर्भित संबोधन में कहा कि सम्मान शब्द का अर्थ व्यापक होता है जो कि सरस्वती शिशु मंदिर कार्यक्रर्मो के माध्यम से प्रतिभाओ का सम्मान करता है। यहां पर पूर्व में अध्ययनरत रहे। भैया बहनो को सम्मानित किया जाकर उनका उत्साह बर्धन किया है जो कि सरस्वती शिशु मंदिर के समाज के प्रति सकारात्मक दायित्वो का बौध कराता है। विद्यालय से ऐसी प्रतिभाओं को सम्मानित कर विविध क्षेत्र में भेजा जाना एक अच्छा प्रयास है। सरस्वती शिशु मन्दिरों ने शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई है।
विद्या भारती के जिलाध्यक्ष व समारोह की अध्यक्षता कर रहे राजेंद्र सिंह राजपूत ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि सरस्वती शिशु मन्दिर के भैया बहन समाज के सभी क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस विद्यालय से अध्ययन कर पुलिस, सेना, डाक विभाग, विद्युत विभाग एवं शिक्षा विभाग आदि में पूर्व छात्र अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे हैं। जो कि विद्यालय के लिए गर्भ की बात हैं। कार्यक्रम में सहभागिता कर रहे प्रांतीय संयोजक पर्यावरण, मीडिया प्रभारी तथा जिला प्रमुख राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने अतिथि परिचय कराया। जिला प्रचार प्रमुख अमित रघुवंशी ने बताया कि स्वागत विद्यालय के संयोजक ब्रजेन्द्र सिंह रघुवंशी एवं समिति सदस्य प्रमोद सिंह रघुवंशी,सोनम एवं रक्षा दीदी ने किया। सरस्वती वन्दना बहिन राजेश्वरी, रोशनी व दुर्गा लोधी ने प्रस्तुत की। जबकि कार्यक्रम का संचालन अखिलेश नामदेव आचार्य ने किया। इस अवसर पर दस पोषक ग्रामों से बड़ी संख्या में ग्रामवासी, मातृशक्ति एवं भैया बहिन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button