मध्य प्रदेश

सिलौड़ी में सूखा नाला पुलिया निर्माण का भूमिपूजन

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । विकासखंड ढीमरखेड़ा के ग्राम सिलौड़ी में सूखा नाला बसेहरा रोड स्थित पुलिया निर्माण कार्य एवं बसेहरा स्टाप डेम भूमि पूजन का भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ प्रशांत राय, सिलौड़ी सरपंच पंचो संतोष बर्मन, उपसरपंच राहुल राय, पंच पुनीत सेन, पंच श्यामदत्त राय, पंच रघुवीर सिंह ने किया।
मंडल अध्यक्ष प्रशांत राय ने बताया कि बसेहरा रोड़ पर सूखा नाला में पुलिया ना होने के कारण किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। आसपास के किसानों द्वारा लगातार सूखा नाला में पुलिया निमार्ण की मांग समय समय करते रहे। किसानों कि जनहितैषी मांग पर सूखा नाला पुलिया निमार्ण को स्वीकृति प्रदान करके भूमिपूजन किया गया है। सूखा नाला में पुलिया निर्माण कार्य होने से किसानों को अब अवागमन करने में सुविधा होगी । राज्य सरकार किसानों की हित में लगातार कार्य रही है ।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष प्रशांत राय, सरपंच पंचो संतोष बर्मन, मंडल उपाध्यक्ष मोती हल्दकार, सोनल मिश्रा, विजय राय, सचिव कुंज बिहारी चनपुनिया, रोजगार सहायक अमरीश राय, रामकिशोर काछी, रामजी काछी, विकास हल्दकार, मनोज दाहिया, अरविंद तिवारी, राजा मिश्रा आदि की उपस्थिति रही ।

Related Articles

Back to top button