क्राइम

सीईओ को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने किया रंगे हाथों गिरफ्तार

रिपोर्टर : राजकुमार रघुवंशी
रीवा । एमपी में रिश्वतखोरी के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं, आए दिन लोकायुक्त की टीम अधिकारी कर्मचारियों को ट्रैप किया जा रहा है। एक बार फिर से रीवा लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार राजेश कुमार साकेत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वितीय श्रेणी विंध्य विकास प्राधिकरण रीवा के द्वारा पीड़ित रंजीतसिंह निवासी ग्राम सुजवाल तहसील नागौद जिला सतना से रिश्वत मांगी जा रही थी।
पीड़ित ने बताया कि वह ग्राम पंचायत माझियारी का उप सरपंच है उसकी पंचायत में पक्की नाली निर्माण एवं ग्रेवल रोड निर्माण का कार्य कराया गया है। जिसकी राशि स्वीकृत हो चुकी है एक किस्त प्राप्त भी हो गई है लेकिन बाकी बची राशि को निकालने के एवज में मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश कुमार साकेत विंध्य विकास प्राधिकरण के द्वारा ₹40000 की रिश्वत मांगी जा रही थी जिसमें पहले ₹10000 दिए जा चुके हैं।
इस बात की शिकायत पीड़ित रंजीत सिंह ने रीवा लोकायुक्त से की और जैसे ही आज दिनांक 6 मार्च को शिकायतकर्ता रंजीत सिंह आरोपी मुख्य कार्यपालन अधिकारी के कार्यालय में ₹30000 की रिश्वत देने पहुंचा वैसे ही घात लगाए बैठी लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों धर दबोचा। इस कार्यवाही में प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक, परमेंद्र कुमार निरीक्षक सहित 15 सदस्य टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button