सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का निराकरण कराये जाने के दिये गये निर्देश
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह। कलेक्टर मयंक अग्रवाल द्वारा दिये गये निर्देशों के पारिपालन में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में डिप्टी कलेक्टर सौरभ गंधर्व की अध्यक्षता में सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएम हेल्पलाइन में 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में डिप्टी कलेक्टर सौरभ गंधर्व ने समस्त विभागों को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण करने के निर्देश दिये।समीक्षा के दौरान डिप्टी कलेक्टर सौरभ गंधर्व द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा लंबित शिकायतों का व्यक्तिगत रूप से परीक्षण कर शिकायतकर्ता से संपर्क कर शिकायतों के निराकरण करायें। उन्होनें कहा अगली समीक्षा बैठक 06 मार्च 2024 को आयोजित की जायेगी, जिसमें एक-एक शिकायत की समीक्षा की जायेगी एवं शिकायतों के निराकरण में लापरवाही परिलक्षित होने की स्थिति में संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जायेगी बैठक में जिला लोक सेवा प्रबंधक चक्रेश पटैल द्वारा विभागवार लंबित शिकायतों को प्रस्तुत किया गया, जिसमें सर्वप्रथम महिला एवं बाल विकास विभाग की शिकायतों की समीक्षा की गई। तदोपरांत स्वास्थ्य विभाग, नगरीय विकास विभाग, खाद्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, श्रम विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, उर्जा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल निगम, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, परिवहन विभाग, वन विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, वित्त विभाग, जल संसाधन विभाग, खनिज विभाग, लोक निर्माण विभाग, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, वाणिज्य कर एवं उद्यानिकी विभाग की लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई।