सोमवार से खुलेगी मंडी व्यापार महासंघ करेगा निगरानी और गांव गांव में अनाउंस

रिपोर्टर : प्रशांत जोशी
देवरी । बार-बार मंडी बंद होने के कारण जहां नगर के बाजार की रौनक गायब हो गई वही जन सुविधाएं भी लोगों को नहीं मिल पा रही थी इससे व्यापार संघ में आक्रोश पनप रहा था इस बार मंडी को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए व्यापार महासंघ ने कमर कस ली है । दो दिन पहले ज्ञापन सौंपा बैठक की सूचना मंडी प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर को दी थी लेकिन इस बैठक में मंडी प्रभारी जब आने में आनाकानी करने लगे तो व्यापारियों ने सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया इसके बाद आनन फानन में बैठक में पहुंचे मंडी प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि हर हाल में सोमवार से मंडी चालू होगी वही लाइसेंसी व्यापारियों ने अभी मंडी की नीलामी में भाग लेने की बात कहीं व्यापार महासंघ सचिव विनोद कुमार सरावगी ने बताया कि बैठक के दौरान सहमति बनी कि 50 किलो से ज्यादा की उपज लोकल में कोई भी व्यापारी नहीं खरीदेगा इससे अधिक उपज की नीलामी मंडी से ही होगी साथ ही गांव गांव अनाउंस व्यापारी महासंघ करवाएगा देवरी नगर के मंडी चालू होना जरूरी है। महासंघ अध्यक्ष रमेश कुमार सोनी ने बताया कि नगर विकास के लिए मंडी का चालू होना जरूरी है जब शहर का व्यापार बढ़ेगा तो शहर की आवश्यकताएं बढ़ेगी और इन्हीं आवश्यकताओं को जनप्रतिनिधि ध्यान रख कर शहर का विकास करवाएंगे व्यापार महासंघ का प्रत्येक पदाधिकारी मंडी चालू करने के लिए संघर्षरत है जो भी व्यापारी या कर्मचारी नीलामी में भाग नहीं लेगा महासंघ पदाधिकारी उसके घर और दुकान जाकर न आने का कारण पूछेंगे संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई के लिए उचित कार्रवाई करेगा।