स्वास्थ्य मंत्री के वाहनों के काफिले को रोका, जल संकट हल करने की उठाई मांग, मंत्री ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन

नकतरा में पानी की भारी किल्लत के बीच नाराज ग्रामीणों का गुस्सा आया सड़क पर
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन । लंबे समय में कस्बा नकतरा में जल संकट से परेशान ग्रामीणजनों का धैर्य एवं संयम उस समय फूट पड़ा जब रविवार को दोपहर स्वास्थ्य मंत्री के वाहनों का काफिला नरवर गढ़ी क्षेत्र में जा रहा था। नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के वाहनों का काफिला रोक लिया । रास्ता रोककर उन्होंने मंत्री को जमकर खरी- खोटी सुनाई और पानी की समस्या जल्द हल हल कराने की मांग की। ग्रामीणजनों का कहना था कि नकतरा पंचायत की उदासीनता और लापरवाही की वजह से पेट्रोल पंप नकतरा सागर स्टेट हाइवे मार्ग के सामने बने दो दर्जन से ज्यादा मकानों में पानी की समस्या बरकरार है। जिससे गर्मी के मौसम में उनको भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने लोहपीटा, साहू समाज सहित दलित समुदाय के ग्रामीणजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी पानी की किल्लत जल्दी दूर करवा दी जाएगी । तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने नाराजगी दूर करते शांत हुए। इसके बाद ही स्वास्थ्य मंत्री के वाहनों का काफिला गैरतगंज की तरफ रवाना हो सका। मंत्री के साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, बीजेपी के नेता दातार सिंह मीणा, वीर सिंह पटेल, गोल्डी कुशवाह, राजेन्द्र राज मीणा, वीरेंद्र सिंह बघेल सहित अन्य नेता मौजूद थे।
