मध्य प्रदेश

हनुमान जन्म उत्सव पर गंगाझिरिया धाम से हनुमत डोगरी तक निकाली राम भक्तों ने भव्य बाइक रैली

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । प्रभु श्री हनुमान जन्म उत्सव के अवसर ग्राम गूढ़ा श्री हनुमान मंदिर पंडित लखन मिश्रा विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ श्री हनुमान मंदिर प्रांगण से बाईक रैली का शुभारंभ हुआ। बीजाडोगरी के प्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र गंगाझिरिया बीजाडोगरी के हनुमान मंदिर से होते हुए। अभाना के सिद्ध क्षेत्र हनुमत डोगरी के हनुमान मंदिर तक 15 किलोमीटर की बाइक रैली की परिक्रमा गंगाझिरिया धाम बीजाडोगरी मे प्रसाद वितरण का आयोजित किया गया जिसमें भारी संख्या में युवाओं के द्वारा भगवा ध्वज के साथ जय श्री राम के नारों की गूंज दूर दूर तक सुनाई दे रही थी। बाइक रैली का समापन हनुमत डोगरी मे हुआ कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ । जिसमें बड़ी संख्या राम भक्तों की रहीं जिसमें सरपंच प्रतिनिधि आनंदी सिंह, वीरेंद्र सिंह सुरेश सिंह, उमाकांत तिवारी, भगवत सिंह लोधी, प्रशांत राजौरिया, राज्जू सिंह, दयाशंकर तिवारी, सुरेश सिंह, उत्तम सिंह, साहब सिंह, गोपाल सिंह, मुन्ना सिंह, रतन पटेल, वीरन सिंह, मन्नू विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button